Type Here to Get Search Results !

निकाय-चुनाव को लेकर डीएम-एसपी ने किया पोलिग बूथों का निरीक्षण

गाजीपुर के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से क्षेत्र का गश्त किया।

ghazipur-news-dm-and-sp-led-the-route-march-in-the-city

जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका क्षेत्र में रूट मार्च एवं पोलिग बूथों का निरीक्षण किया। आम जन मानस से उनके सुरक्षा व्यवस्था एवं आचार संहिता के पालन से सम्बन्धित वार्ता करके बिना किसी डर भय के मतदान करने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र सहकारी क्रय विक्रय समिति युसुफपुर पहुंचकर वहां की चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। अधिकारी अपने दायित्वों का बोध भांली-भांति समझ ले। उनको जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगे। साथ ही उपद्रवी एवं असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखेगे।

जिलाधिकारी ने इस दौरान नगरवासियों से आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही। किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक सूचना फैलाने एवं देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.