गाजीपुर में व्यापारियों द्वारा व्यवसाय के लिए बैंकों से पैसे निकाल कर कहीं ले जाने और ले आने के लिए निकाय चुनाव के दौरान होने वाली दिक्कतों के खिलाफ जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से गुहार लगाई है। चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन के आह्वाहन पर पर नगर निकाय चुनाव में व्यापारियों के व्यवसाय में होने वाले उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग किया गया। व्यापारियों द्वारा बैंक से धन निकालना और जमा करने में जो दिक्कत आ रही है। उसी के विरोध में व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन आयोग को पत्रक दिया गया।
बाधाओं को दूर करने की मांग
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, जिला महामंत्री अच्छे लाल कुशवाहा, जिला युवा अध्यक्ष नवीन जयसवाल, जिला युवा महामंत्री अविनाश त्रिपाठी, रूद्रेश निगम, जयप्रकाश, पवन वर्मा, अर्जुन सेठ सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। पत्रक देते हुए व्यापारियों ने निकाय चुनाव के दौरान अपने व्यवसाय के लिए बैंकों से धन निकालने और जमा करने की लिए रास्ते में चेकिंग के नाम पर किए जाने वाले उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से व्यवसायिक रूप से आने वाली बाधाओं को दूर करने की मांग की है।