कोरोना से बचाव के लिए जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। जिला अस्पताल में संसाधन उपलब्ध हैं, वहीं, जांच में तेजी लाई गई है। महिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर कोरोना जांच करने सहित अन्य तैयारियों पर कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ओपीडी में तैनात चिकित्सक मरीजों सहित तीमारदारों को कोरोना का लक्षण मिलने पर जांच करने के लिए प्रेरित कर रहे है। जिला अस्पताल में कोरोना की जांच करने के लिए 25 हजार एंटिजन किट उपलब्ध है। जिससे मरीजों की जांच की जाती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि 25 हजार एंटिजन किट से उपलब्ध है। किट की कमी नहीं है। इसके लिए डिमांड भी किया गया है। 12 अप्रैल की शाम तक 30 हजार किट आने की उम्मीद है। इसके लिए डिमांड किया गया था। जिला अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का आरटीपीसीआर जांच शुरू हो गयी है। मंगलवार को 52 कोरोना के लक्षण मिलने वाले संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।