Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली, बांटी गईं किताबें

गाजीपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जिला पंचायत सभागार में मां सरवस्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया।

ghazipur-news-communicable-disease-control-campaign-will-run-in-ghazipur-books

उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को शपथ दिलाई गई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद कक्षा एक व कक्षा 7 के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक एवं नामांकन फार्म भरकर बच्चो को वितरण भी किया गया और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान जो 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री संचारी रोग नियंत्रण के बारे घर घर जाकर लोगो को जागरूक करते हुए साफ सफाई, जलभराव, कूलर में पानी, पीने का पानी, टूटे-फूटे बर्तन, टायर में पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए, इसके बारे में बताएंगे।

बच्चों के घरों में जाएंगे शिक्षक

स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत उन्होंने कहा कि 6 साल से 14 साल के बच्चों के लिए अध्यापक घर-घर जाकर उत्साहित करेंगे। शासन द्वारा बच्चों को पठन सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए, ये सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सरकार की मंशा है कि हर घर के बच्चो को उच्च शिक्षा मिले, जिससे कि आने वाले समय में डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर एवं अधिकारी बन सके।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने निकाली रैली

कार्यक्रम के अन्त में बच्चों द्वारा निकाली गई रैली में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता के साथ ही मलेरिया विभाग के कर्मचारी, नगर पालिका के कर्मचारी व अन्य लोग शामिल रहे, जो रैली के माध्यम से आमजन में जन जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। इसके पूर्व इस अभियान को लेकर सभी विभागों में समन्वय बैठाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 एवं 29 मार्च को डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक भी कराई जा चुकी है। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ उमेश कुमार, एमके सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ विनय शंकर, यूनिसेफ से श्री बलवंत सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad