गाजीपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में लकड़ी ढोते स्कूली बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला करंडा ब्लॉक के बरवा प्राथमिक विद्यालय का है। जहां विद्यालय के बच्चे मिड डे मील तैयार करने के लिए ईंधन के रूप में लाई गई लकड़ियों को ढोते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में स्कूल के बच्चे सड़क से विद्यालय तक लकड़िया उठाकर ले जाते नजर आ रहे है। स्कूल के बच्चों से खुलेआम मजदूरी करायी जा रही है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए मामले में कार्रवाई का दावा कर रहे हैं।
विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा सड़क के किनारे गिराई गई लकड़ी को अपने कंधे पर रखकर विद्यालय तक पहुंचाने का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं अब इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।
मिड डे मील बनाने के लिए लाना था ईंधन
पूरा मामला शिक्षा क्षेत्र करंडा के प्राथमिक विद्यालय बरवा चौचकपुर का है। जहां पर विद्यालय में मिड डे मील बनाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी मंगाई गई थी। जिसे सड़क के किनारे ही गिरा दिया गया और उसके बाद सड़क से विद्यालय तक पहुंचाने के लिए किसी मजदूर से पहुंचाने के बजाय विद्यालय के छोटे छोटे छात्र छात्राओं से काम लिया गया।
शिक्षक को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी
वहीं वीडियो वायरल होने पर इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विद्यालय के शिक्षक को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
छात्र-छात्राओं से मजदूरों की तरह कराया जा रहा काम
फिलहाल वायरल वीडियो में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की हकीकत खोल कर रख दी है। जहां पर देश का भविष्य कहे जाने वाले छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं से मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है।