गाजीपुर में जिला जज और एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। अफसरों ने जेल की बैरकों, किचन, अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने जेल की व्यवस्था का हाल जाना।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिला कारागार मे कारागार चिकित्सालय, महिला एंव पुरूष बैरक, रसोई घर, का निरीक्षण कर सघन तलासी ली और कारागार में लगाये सीसीटीवी के संचालन व्यवस्था की जांच की। कारागार चिकित्सालय मे भर्ती कैदियों से बीमारियों के सम्बन्ध मे पूछा और उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की जानकारी ली।
महिला बैरकों की भी ली जानकारी
जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। इसके बाद बारी-बारी से सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। बैरकों में बन्दियों के कार्ड पर अगली पेशी का दिनांक को चेक किया गया। कारागार मे रसोई घर के निरीक्षण मे प्रत्येक दिन बनने वाले भोजन के मेनू की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल का प्रवेश न होने पाये इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाये। इसके अतिरिक्त महिला बन्दी गृह में दी जा रही सुविधाओं के बावत जानकारी ली।