ठगी के शिकार पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक तहसील में एक पटल काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया था। अभी तक पटल कार्यालय ना खुलने से ठगी के शिकार दर्जनों पीड़ितों ने बुधवार को कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पटल कार्यालय खोलने के साथ शिकायत दर्ज करने का अपील किया।
प्रदर्शन करने वाले सभी पीड़ितों ने बताया कि आइडोल इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, आइडोल इंडिया कारपोरेशन लिमिटेड,यूनिवर्सल किसान भूमि प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सफल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,समृद्धि इंडिया प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, डिपियर्स एलाउड कारपोरेशन लिमिटेड, प्रसार प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, कृषि प्रसार प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड, पी 0 ए 0 सी 0 एल इंडिया लिमिटेड, वैभव परिवार इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड, सहारा इंडिया परिवार सहित अन्य कंपनियों से जुड़े लोगों ने बताया कि 15लाख से लेकर 10 हजार तक हम लोगों का पैसा इन कंपनियों में जमा है।
उक्त कंपनियों के कार्यालय बंद है। ठगी पीड़ितों के लिए सभी तहसीलों में जिलाधिकारी ने निर्देश पर तहसील में कार्यालय खुल गया जहा पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं लेकिन अभी तक कासिमाबाद तहसील में कार्यालय नही खुलने पीड़ित परेशान हैं और न्याय के लिए भटक रहे हैं।
प्रदर्शन करने वाले लोगों में राम जी विश्वकर्मा, रामबली राजभर ,अजीत कुमार, दीनानाथ यादव, राजेंद्र राजभर, प्रभु नाथ राजभर ,राम अवध कनौजिया ,राम निवास, श्रवण कुमार, शशी ,ओम प्रकाश कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, जवाहर राम, मोहम्मद रुस्तम, महेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस संबंध में कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने बताया कि पटल कार्यालय खुल गया है शिकायत दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं है।