गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र अंतर्गत स्थित परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की अब वीडियो एवं वाइस रिकॉर्डिंग से निगरानी की जाएगी। शासन ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है। इसके बाद उच्चाधिकारी इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए जुट गए हैं।
मालूम हो कि पहले शिक्षक विद्यालय में अपनी उपस्थिति बना गायब हो जाते थे। जिससे कि पढ़ाई पर इसका असर पड़ रहा था। वहीं विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थिति की रिपोर्ट बड़े पैमाने पर मिलने पर शासन ने नई योजना लागू की। महकमे के अनुसार, अब इस नए योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनुपस्थित रहकर विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराना संभव नहीं होगा।
इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जहां से रोजाना 10 विद्यालयों का पर्यवेक्षण किया जाएगा। इस नए योजना के तहत अब इन विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी वीडियो एवं वाइस रिकॉर्डिंग से की जाएगी। इसके लिए डायट में पांच सदस्यीय मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
इस पांच सदस्यीय प्रकोष्ठ जिसमें डायट प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, दो प्रवक्ता (एक पुरुष एवं एक महिला प्रवक्ता) एवं तकनीकी सहायक शामिल होंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
इसमें प्राचार्य उदयभान, वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक, प्रवक्ता डा. अनामिका, प्रवक्ता सर्वेश कुमार राय एवं कनिष्ठ सहायक शीलचंद चौधरी शामिल हैं। जमानियां तहसील क्षेत्र में कुल 261 स्कूल है, इनमें 170 प्राथमिक, 38 जूनियर और 53 कम्पोजिट परिषदीय स्कूल है, जहां 420 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसके अलावा दो कस्तूरबा विद्यालय भी हैं जहां दो सौ छात्राएं पढ़ती हैं। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि नए निर्देशों का पालन कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शैक्षणिक गतिविधियों पर इसका बेहतर असर देखने को मिलेगा।