Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में अवैध रेलवे ई-टिकट का कारोबार करने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर में अवैध रेलवे ई-टिकट का कारोबार करने वाले व्यक्ति को रेलवे पुलिस फोर्स ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से कई अवैध ई-टिकट बरामद हुए हैं। साथ ही आरपीएफ की इस कार्रवाई में अवैध तरीके से टिकट बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

ghazipur-news-action-on-information-received

रेलवे बोर्ड नई दिल्ली साइबर सेल से मिली सूचना पर आरपीएफ गाजीपुर सिटी प्रभारी अमित कुमार राय एवं क्राइम ब्रांच आरपीएफ वाराणसी प्रभारी अभय कुमार की टीम द्वारा महराजगंज में छापेमारी की गई। टीम ने मौके से संजय जायसवाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके पास से तत्काल ई रेलवे टिकट बनाने से संबंधित प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर खरीद फरोख्त करने व उससे बने कुल 13 रेलवे ई-टिकट बरामद किए गए।

एक अन्य युवक की भी तलाश

बरामद टिकट की कीमत करीब 40834 रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ ने इस अवैध कारोबार में प्रयोग किए जाने वाले लैपटॉप, प्रिंटर भी बरामद किए हैं। इस मामले में आरपीएफ प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सॉन को बेचने वाले एक अन्य युवक की भी तलाश कर रही है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ गाजीपुर सिटी आरपीएफ थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.