रामपुर माझां थाना क्षेत्र के तराव गांव में बुधवार की रात कान में ईयर फोन लगाकर ट्रैक पर बैठना एक युवक को महंगा पड़ गया। अचानक आई ट्रेन की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। हादसे के बाद वहां ग्रामीण जुट गए। सूचना मिली तो परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तराव गांव निवासी सुजीत कुशवाहा (20) के घर के पास से रेलवे लाइन गुजरी है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय युवक रेलवे ट्रैक पर बैठे रहते हैं। प्रतिदिन की तरह ही युवक रेलवे ट्रैक पर बैठे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आती दिखाई पड़ी तो अन्य युवक वहां से हट गए और सुजीत को भी वहां से हटने के लिए आवाज देने लगे। लेकिन कान में ईयर फोन लगा होने के चलते उनकी आवाज सुजीत नहीं सुन सका।
अभी युवक कुछ करते कि तब तक धड़धड़ाती ट्रेन गुजर गई और उसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। उसका क्षत विक्षत शव रेलवे लाइन के आसपास पड़ा मिला। उधर, युवक की मौत की खबर मिली तो घर पर कोहराम मच गया और परिजन रोते कलपते मौके पर पहुंचे। गांव के लोग परिजनों को संभालते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष रामपुर मांझा संतोष राय ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।