चित्रकोनी गांव के पश्चिम सिवान में मंगलवार सुबह नौ बजे शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। इससे लगभग 25 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। गांववालों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल संजय कुमार ने मौका-ए-मुआयना करने के बाद सेवराई तहसील को सूचित किया।
चित्रकोनी गांव केपश्चिम तरफ सिवान में मंगलवार सुबह नौ बजे शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। इससे करीब 25 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। गांववालों की सूचना पर बिजली विभाग ने आपूर्ति ठप कर दी। जफीर खान, जमील, मुजम्मिल, इमरान, वसीम, जसीम, रुस्तम, अफसार, नौशाद, औशाद, हाजी वसीउल्लाह, मौजीद, मंजूर, मतलूब, अंजुम, आसिफ, रेहान, अलाउद्दीन, फिरोज सहित कई किसानों की गेहूं की खड़ी फसल राख हो गई।
कासिमाबाद क्षेत्र में पाली गांव में दोपहर लगभग एक बजे अचानक लगी आग से चार बीघा गेहूं व अरहर की फसल जलकर राख हो गई। तेज हवा होने के कारण आग की लपटें बगल में आम के बगीचे तक पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से पाली गांव निवासी मुन्नू पांडेय की गेहूं की फसल व सूर्यनाथ राय, अमरनाथ राय व रामानंद साहनी की अरहर की फसल जलकर राख हो गई। तेज हवा होने के कारण चन्नाधर पांडेय, सिघाडू राजभर और मोहन पांडेय के आम के बगीचे तक लपटें पहुंच गईं। लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।