Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर-गोरखपुर में लाखों का नुकसान झेल रही टेंडर लेने वाली फर्म

गाजीपुर में बनारस से गोरखपुर को जोड़ने वाले NH-24 नवनिर्मित फोरलेन हाईवे पर बिरनो के पास मिर्जापुर उर्फ कयामपुर टोल प्लाजा बीते 7 अप्रैल को शुरू हुआ। इसका टेंडर सहडोल, मध्य प्रदेश की कंपनी को मिला। कम्पनी रद्वारा एनएचएआई को प्रतिदिन 23 लाख 20 हजार के हिसाब से रुपये जमा करना है, लेकिन कंपनी इस समय जबसे टोल प्लाजा चालू हुआ है, तभी से 50-60 प्रतिशत घाटे में चल रही है।

ghazipur-gorakhpur-fourlane-toll-plaza-letter-written-to-nhai

टेंडर से पहले कंपनी ने सर्वे किया था। जिसमें प्रतिदिन इस टोल प्लाजा से 3000 से 4000 गाड़ियां गुजरती थीं। इसके हिसाब से 26 लाख 20 हजार रुपये कलेक्शन होने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन 7 अप्रैल को टोल प्लाजा शुरू होने के बाद प्रतिदिन टोटल कलेक्शन अनुमान से काफी कम होने के चलते कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कंपनी के जनरल मैनेजर रणजीत सिंह ने बतया कि एनएचएआई को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करा दिया गया है। जनरल मैनेजर ने बताया कि गोरखपुर से कैथी के बीच में यह पहला टोल प्लाजा है, लेकिन कई लिंक रोड होने की वजह से यहां से 70 से 80% वाहन नहीं आ पाते, जिससे प्रतिदिन कलेक्शन में कमी आती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad