राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मुहम्मदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों को रवाना किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने बताया कि उनके शिक्षा खंड के 14 न्याय पंचायतों के 3-3 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए वाराणसी स्थित सारनाथ ले जाया जा रहा है। इसके लिए बीआरसी से बस के जरिए बच्चों को ले जाने का प्रबंध विभाग की तरफ से किया गया है। शनिवार के दिन शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों को अलग-अलग स्थानों का अवलोकन कराया जाएगा। ऐसा करने से बच्चों को किताब से अलग हटकर चीजों को जानने सीखने का अवसर मिलेगा। शैक्षणिक टूर के बाबत शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया था। उसी के क्रम में इस टूर का आयोजन किया जा रहा है।
शैक्षणिक भ्रमण में अनिल कुमार पांडेय, राजीव कुमार ओझा, जितेंद्र सिंह, देवेंद्र राय, अशोक कुमार, बाबर अली, मनोज कुमार राय, देवी दयाल, प्रशांत यादव, सुमन गुप्ता, पुष्पा यादव, रमाशंकर सिंह यादव, देवी दयाल, आरती, दिनेश कुमार भारती, मुकेश गुप्ता के साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी इस शैक्षणिक टूर के आयोजन में महती भूमिका अदा की।