Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

हिंदू नव वर्ष पर आरएसएस ने किया पथ संचलन, बस स्थापित करना है बाकी

वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शनिवार को सैदपुर में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से स्वयंसेवकों ने क्षेत्रीय लोगों को नव वर्ष की शुभकामना प्रेषित किया। नगर के पक्का घाट स्थित रामलीला मैदान से बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाकर शुरू हुए इस पथ संचलन में स्वयं सेवकों ने पूरे नगर का भ्रमण किया।

ghazipur-saidpur-news-the-speakers-said-that-the-beginning-of-the-hindu

रामलीला मैदान से निकलकर यह पथ संचलन पूरब बाजार, स्टेशन रोड, रेलवे क्रॉसिंग मार्ग, नई सड़क, रंगमहल, रानी चौक, पश्चिम बाजार, हरि चौराहा, उत्तर बाजार होते हुए एक निजी मैरिज हाल में पहुंचा। जहां संघ के वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता बौद्धिक प्रमुख ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदू सदी का प्रारंभ हो चुका है। इसे सिर्फ स्थापित किया जाना है। विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना काल से निरंतर आगे बढ़ते हुए सेवा में जुटा हुआ है।

संघ पूरे वर्ष में 6 उत्सव मनाता है- रविन्द्र श्रीवास्तव

रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि संघ पूरे वर्ष में 6 उत्सव मनाता है। जिसमें प्रथम उत्सव वर्ष प्रतिपदा नव वर्ष का होता है। कहा कि हिंदू नव वर्ष की तिथि संकल्प की तिथि है। कहा कि संघ 1925 से लेकर आज तक अनवरत राष्ट्र सेवा में लगा है। कहा कि आगामी 2024-25 संघ के शताब्दी वर्ष होंगे, यहाँ जाति पंथ का कोई भेद नही है। सभी हिंदू आपस मे भाई-भाई है। कोई भी हिंदू पतित या छोटा, बड़ा नही है।

इस मौके पर ये लोग रहे उपस्थित

समाज में समरसता का भाव जागृत हो। इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने सामूहिक संघ प्रार्थना की। इस मौके पर बसन्त सेठ, राकेश बरनवाल, राजकिशन जायसवाल, सोनू सिंह, कौशल बरनवाल, नरेंद्र जायसवाल, आशु दुबे, रिंकू चौरसिया, रंजन जायसवाल, अशोक कसेरा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad