राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर इस समय सियासत पूरी तरीके से गर्म है। पक्ष-विपक्ष इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं। बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने इस मुद्दे पर कहा कि सजा होते ही संसद सदस्यता खत्म होने का नियम मनमोहन सरकार में आया था।
गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए गाजीपुर में कई बड़े सियासी बयान दिए हैं। बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मुझे राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने का अफसोस है। लेकिन इस घर में आग लग गयी घर के ही चिराग से। अफजाल अंसारी ने कहा कि ये कानून कांग्रेस की सरकार में ही बनाया था। लोकसभा में ये कानून पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही पास हुआ।
मनमोहन सरकार और राहुल पर उठाए सवाल
अफजाल अंसारी ने आगे बताया कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। राहुल गांधी उस समय भी संसद के सदस्य थे। राहुल गांधी अपनी पार्टी के अग्रणी नेताओं में से एक थे। इस कानून से पहला आघात अगर किसी को लगा तो वह लालू प्रसाद यादव को लगा। दूसरा, सहारनपुर के सांसद रहे रशीद मसूद को लगा। इससे पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी, अपील करने के लिए मियाद तय थी।
उस दौरान अपील करने पर जेल नहीं भेजने का प्रावधान था। लेकिन ,संसद से इस बाबत पास कानून कहता है कि सजा का ऐलान होने के साथ ही संसद सदस्यता खत्म कर दी जाएगी। अंसारी ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर देश को गुमराह करना ठीक नहीं है। यह कानून उचित नहीं है। इस कानून को अगर कोई अपने फेवर में इस्तेमाल कर रहा है तो क्या कहा जा सकता है। बनाने वाले ने भी किसी के खिलाफ इस्तेमाल करने को लेकर इस कानून को बनाया होगा।
एलजी मनोज सिन्हा के गांधी जी के वाले बयान पर कहा
सांसद अफजाल अंसारी ने जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के गांधी जी की डिग्री के बयान पर बयान देते हुए कहा कि भगवान जाने इन लोगों को कहा से ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर कोई चढ़ बैठे तो बात समझ में आती है। लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डिग्री पर कोई चढ़ बैठता है, कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी।
मनोज सिन्हा से पुछा- वो बताएं किस सन पास किए थे हाईस्कूल
अफजाल ने दावा किया कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि महात्मा गांधी के पास डिग्री थी। उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो बतायें कि वो किस सन में हाईस्कूल की परीक्षा दिये हैं। अफजाल ने कहा कि वो डिक्लेयर करें उन्होंने किस स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई की है,और किस स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।