ग़ाज़ीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर बाजार के सामने रेलवे लाइन पार करते समय बलिया से आ रही गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो चचेरी बहनों बंदना यादव और रोली यादव निवासी नसीरपुर गंधपा के पुरवा विशुनपुरा की मौत हो गई। उधर, नोनहरा के खालिसपुर के समीप इसी ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई।
बंदना अपने पिता रामकुंवर यादव व चचेरी बहन रोली यादव के साथ शादीशुदा बहन कंचन को स्टेशन छोड़ने आयी थी। ट्रेन पर चढ़ाने के बाद तीनों बाजार से सामान खरीदने लगे। इसके बाद रामकुंवर यादव बाइक से वापस घर चले गए और यह दोनों बाजार के सामने रेलवे लाइन पार कर रही थी। इसी बीच वाराणसी से डीएमयू और बलिया से गोंदिया आ रही थी। सामने दो ट्रेनें देख वह हड़बड़ा गई कि आखिर किधर जाएं।
इस बीच गोदिया एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। बन्दना रामकुंवर यादव और रोली कन्हैया यादव की लड़की थी।दोनों बी ए की छात्रा थीं। जून में रोली के भाई की शादी है। इसके लिए खरीददारी करके वापस आ रही थी।
ट्रेन से कटकर अज्ञात किशोर की मौत
नोनहरा थाना क्षेत्र के ग्राम खालिसपुर में रेलवे फाटक के पास गोदिया एक्सप्रेस से कटकर लगभग 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर पटरी पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं हो पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।