गाजीपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। जिले में एक बार फिर चेकिंग टीम ने तीन लोगों को दूसरे की जगह पेपर देते पकड़ा। वहीं दो छात्राएं नकल करती पकड़ी गईं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि यूपी बोर्ड एग्जाम में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 3 लोग पकड़े गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव सचल दल प्रभारी, आंतरिक सचल दल एवं केंद्र व्यवस्थापक ने विकास खंड सैदपुर के डा राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज हथौड़ा-सैदपुर में जांच की। टीम ने इस दौरान परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या 5 में परीक्षार्थी रतन विश्वकर्मा के स्थान पर दूसरे युवक को परीक्षा देते पकड़ा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं किरतुपुर राय इंटर कॉलेज अठगांवा और नोनहरा क्षेत्र के एक-एक परीक्षा केंद्र से भी दो साल्वर पकड़े गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। वहीं नकल करते हुए 2 छात्राएं भी पकड़ी गई हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।