गाजीपुर में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में एक अज्ञात युवती का क्षत विक्षत शव मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर राहगीरों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। आनन फानन में सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने किसी तरह शव को झाड़ी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को काफी देर तक पहचान के लिए सड़क किनारे रखा मगर उसकी पहचान न होने पर कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया। यह पूरा मामला जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गड़ही गांव के पास का है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे। दाहिना पैर पूरी तरह से कट गया था। उसके दाहिने हाथ पर अर्ध चंद्र का निशान बना था। उसका रंग सांवला था। बताया कि युवती के शरीर पर नाम मात्र का कपड़ा था।
ग्रामीणों ने बताया कि युवती का शव जिस तरह से झाड़ी में मिला है, गहरे चोट देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी किसी धारदार हथियार से हत्या कर घटना को दूसरा रूप देने के लिए ट्रैक किनारे झाड़ी में फेंका गया है। लोगों ने बताया कि यदि युवती ट्रेन से कटकर मरती तो दूर झाड़ी में कैसे पंहुच गई। जो साफ इशारा कर रहा है कि उसकी हत्या की गई है।
जमानियां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।