गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय के तरफ से ब्लॉक परिसर मुहम्मदाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि सभी क्षेत्र के लोगों एवं युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। जिससे समाज के सभी वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस मौके पर विभिन्न कंपनियों की ओर से कई प्रकार के स्टॉल लगाकर लोगों को अपने अनेक प्रकार की नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही काफी संख्या में पहुंचे प्रतिभागी युवाओं ने रोजगार के लिए नामांकन फॉर्म भरा।
जिन कंपनियां अपने स्टॉल लगाए थे। उनमें गोद रेज के साथ ही कई नामचीन कंपनियां शामिल रही। सेवा योजन कार्यालय की ओर से रोजगार के लाभ के लिए लाभार्थियों ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उनकी योग्यता एवं एक्सपीरिएंस के अनुसार रोजगार मेले में युवाओं को कंपनियों की तरफ से जॉब ऑफर मिलता है।
कार्यक्रम के शुरुआत में पूर्व जिला सहायक सेवायोजन अधिकारी विवेकानंद ने ब्लाक प्रमुख अवधेश राय को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी रामनिवास राय, नीतू सिंह,ग्राम प्रधान गोपाल पासी ,बृजलाल यादव ,सचिव भानु प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।