गाजीपुर में मिशन शक्ति की वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया गया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर स्कूटी सवार डीएम को रवाना किया। रैली में स्कूली छात्राएं व महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं।
नवरात्रि के छठवें दिन थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूतियाटाड़ से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्वयं स्कूटी चला कर रैली का शुभारंभ किया। रैली में स्कूली छात्राएं व महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं। स्कूटी रैली को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस आयोजन में उप जिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मालूम हो कि महिलाओं, बालिकाओं को और अधिक सशक्त व जागरूक करने के लिए गाजीपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नवरात्रि पर्व के छठवें दिन थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूतियाटाङ से जिलाधिकारी ने खुद स्कूटी चलाते हुए स्कूटी रैली का नेतृत्व किया।
स्कूली छात्राओं व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली को पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। स्कूटी रैली पर जगह जगह स्कूली छात्राओं ने पुष्प वर्षा की। निकाली गई इस जागरूकता रैली के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।