नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसील क्षेत्र के नगर बहादुरगंज स्थित मां चंडी मंदिर में रामचरितमानस का अखंड पाठ कराया जा रहा है। 24 घंटे तक चलने वाला अखंड पाठ बुधवार को शुरू हुआ को गुरुवार को सम्पूर्ण होग। इसके बा जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन करके प्रसाद वितरित किया जाएगा।
बुधवार को चैत्र नवरात्रि के अवसर पर तहसील प्रशासन के द्वारा नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र में स्थित मां चंडी मंदिर में प्रशासन की ओर से रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन कराया गया है। पूजा-अर्चना के पश्चात विधि-विधान के साथ अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान संगीत की धुन एवं ढोल-नगाड़ों की थाप ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
एसडीएम वीर बहादुर यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर नवरात्रि पर्व के तहत मां चंडी मंदिर पर अखंड पाठ एवं भंडारों का आयोजन किया गया है। आज मां चंडी मंदिर परिसर में रामचरित मानस जा अखंड पाठ कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चौबीस घण्टे तक चलने वाला अखंड पाठ आज शुरू हुआ है, जो गुरुवार प्रातः दस बजे तक चलेगा। अखंड पाठ के पश्चात विशाल भंडारे एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एडीएम वीर बहादुर यादव ,तहसीलदार जया सिंह,नायब तहसीलदार अनुराग यादव, नगर अधिशासी अधिकारी एसपी सिंह, क्षेत्राधिकारी बलिराम, चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला,सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।