Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जिले में मुख्तार के करीबी नन्हे के घर पर छापेमारी, कई जगहों पर तलाशी ली

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस निरंतर एक्टिव मोड में दिख रही है। एसटीएफ के साथ ही यूपी पुलिस तमाम जगह पर छापेमारी कर इस प्रकरण से जुड़े लोगों के यहां दबिश डालने के साथ है। इस मामले में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ निरंतर एक्शन ले रही है। कानून व्यवस्था कायम रखने के क्रम में मुहम्मदाबाद, करीमुद्दीनपुर और भांवरकोल पुलिस के साथ ही स्वाट टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर तलाशी लिया।

police-told-routine-investigation-swat-team-raided-many-places

मुख्तार का करीबी नन्हें पुलिस के रेडार पर

मुहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में विगत विगत कुछ दिनों से निरंतर मुख्तार अंसारी के करीबी लोगों पर पुलिस छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में महेंद्र गांव के रहने वाले नन्हे खान और सत्तार खान के यहां रेड डाला। नन्हे खान का असली नाम मेहरुद्दीन खान है। उसे मुख्तार के बेहद करीबी के तौर पर जाना जाता है।

नन्हे खान पर चितबड़ागांव और करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। नन्हे खान अपने गांव का प्रधान प्रतिनिधि भी रहा है। इस दौरान ही वह मुख्तार अंसारी के सम्पर्क में आया था। साल 2020 में नन्हे पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। नन्हे पर आरोप था कि उसने मंगई नदी पर अवैध रूप से कब्जा करके निजी फायदे के लिए अवैध पूल का निर्माण किया था। इस पूल के जरिए वह जाल डाल कर मछली कारोबार को संचालित करता था।

पुलिस ने बताया रूटीन जांच

करीमुद्दीनपुर के ही रहने वाले अप्पू राय एवं राजेश राय के यहां भी पुलिस ने सघन तलाशी किया। पुलिस के अनुसार यह एक रूटीन एक्सरसाइज है। शांति व्यवस्था बहाल रखने के क्रम में पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया जा रहा ।है बताते चलें कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार निरंतर नकेल कसने का दावा कर रही है।

इसके साथ ही बताते चलें कि उमेश पाल हत्याकांड के दोषियों को मिट्टी में मिला देने के बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के पटल पर कही थी। उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने अब तक कई जगहों की लोकल पुलिस के साथ मिलकर रेड डाला है। आगे भी अभियान को जारी रखने का दावा किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad