सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते अक्सर लोगों को जाम झेलना पड़ता है। शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम की है। शहरवासी आए दिन जाम का झाम झेलने को मजबूर हो जाते हैं। रितेश ने कहा कि शहर को जाम की समस्या से निजात और फुटपाथों को कब्जा मुक्त किया जाए। साथ ही इन फुटपाथों पर आजीविका चलाने वाले रेहड़ी और ठेले वालों के लिए एक उचित स्थान का प्रबंध भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते कई सालों से शहर आए दिन जाम के झाम को झेलने को विवश रहता है।
गुड्डू पांडेय ने कहा कि शहर में अतिक्रमण के चलते न तो कहीं फुटपाथ नजर आता है और न ही सड़क के किनारे की पटरिया। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ पर हुए कब्जे परेशानी का कारण बनते हैं। आए दिन जाम की समस्या भी देखने को मिलती है।
ठेले और रेहड़ी वालों का जमावड़ा
शहरवासी मुकेश कुमार ने बताया कि अफीम फैक्ट्री से महुआबाग होते हुए मिश्र बाजार जाने वाले रास्ते के फुटपाथ तो बहुत अच्छे बने हैं लेकिन उनपर ठेले और रेहड़ी वालों का कब्जा है। जिसके चलते जाम की समस्या आए दिन बन जाती है। वैसे आये दिन जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाता है, लेकिन सड़कों की पटरियां और फुटपाथ कब्जा मुक्त नहीं हो सके।