उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रदेश की पुलिस हाईअलर्ट पर है। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में भांवरकोल ,करीमुद्दीनपुर और मुहम्मदाबाद थानों की संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर दबिश डाली। इस अभियान में एसओजी टीम भी शामिल रही। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से पूछताछ भी की।
गुरुवार की दोपहर मुख्तार अंसारी के करीबी पूर्व ब्लाक प्रमुख बीरेंद्र यादव के घर पुलिस ने दबिश डाली। वीरेंद्र यादव लोहारपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरा के अवधेश कुशवाहा और बीरपुर के रहने वाले रामजी राय के यहां भी छापेमारी की।पुलिस ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछताछ किया।
विगत कुछ दिनों से महमूदाबाद क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग लोकेशंस पर पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। अपराधिक पृष्ठभूमि या फिर अपराधियों से संपर्क रखने वाले लोगों से पूछताछ को लेकर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि प्रयागराज में विगत दिन हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शासन की ओर से दिशा निर्देश मिले हैं।
आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों पर निगाह रखी जा रही
इसी दिशानिर्देश के तहत कई मामलों में गवाहों की सुरक्षा के साथ ही साथ आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों पर निगाह रखी जा रही है ।इसी क्रम में जगह-जगह छापेमारी कर लोगों से पूछताछ भी जारी की जारी है। सीओ के अनुसार आने वाले दिनों में भी पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर ऐसे कदम जारी रहेंगे।