गाजीपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तीखी धूप हो रही तो कभी आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
गाजीपुर के पीजी कॉलेज के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि आगामी 5 दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान में हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना है। हल्की बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि तेज बारिस की सम्भावना नहीं है।
अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 से 20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी पश्चमी हवा औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। बताया कि परिवर्तनशील मौसम को देखते हुए किसान पशुओं का विशेष ध्यान रखें। किसान पशुओं के लिए हरे चारे का विशेष ध्यान रखें।
आगामी समय में हल्के बादल होने के साथ हल्की वर्षा होने की सम्भावना है। गेहूं की फसल जो कि पकने की ओर अग्रसर है इसलिए किसान आगामी समय में मौसम को देखते हुए फसल में किसी तरह का छिड़काव न करें। 30 व 31 मार्च को बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।