होली पर्व पर बिहार में तस्करी के लिए ले जा रही शराब की खेप को गहमर कोतवाली पुलिस ने बिहार बाजार से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद सामान्य धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए शराब को जप्त करने के साथ आवश्यक बजे करो में जुट गई है वहीं तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक नजायज असलहा भी बरामद हुआ है।
होली पर्व पर भारी मात्रा में शराब की खपत होने के चलते इसकी खासा डिमांड रहती है। बिहार प्रांत में शराबबंदी होने के कारण तस्कर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री करते हैं जिससे आए दिन विभिन्न तरीकों से शराब की तस्करी यूपी के तटवर्ती इलाकों से की जाती है। आज गहमर पुलिस ने शराब तस्करी कर ले जाते समय बिहार बॉर्डर से एक चार पहिया वाहन के साथ करीब 26 पेटी नजायज अंग्रेजी शराब बरामद किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक प्रेस नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व 01 कारतुस.315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस ने चार पहिया वाहन के साथ बरामद शराब को जब्त करते हुए कार्यवाई में जुट गई है।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी तस्कर ने अपना नाम मो साहिल पुत्र मो मोस्तकीम निवासी नरवारा पुलिस स्टेशन तरियाना जिला मुजफ्फरपुर बिहार बताया। इस सम्बन्ध मे थाना गहमर पर मुकदमा अपराध संख्या 49/2023 धारा 419, 420, 465, 468, 471 आईपीसी व 60/72 आबकारी अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक संदीप कुमार दूबे चौकी प्रभारी देवल, हेड कांस्टेबल जय सिंह, पंकज कुशवाहा, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अमरजीत पाल आदि मौजूद रहे। इस बाबत गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि होली पर्व पर बिहार प्रांत में अवैध रूप से लेई जा रही शराब की भारी खेप बिहार बॉर्डर से बरामद की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।