जमानियां के नगर मोहल्ले के राजन कुमार ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल दीतक परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया। जिसका आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ था। ऑल इंडिया इंटर साईं कोरियन अंम्बेसडर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप के 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
मालूम हो कि इसके पहले भी राजन कुमार ने अपने प्रतिभा के दम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता दर्ज कर चुके हैं। बातचीत में खिलाड़ी ने बताया कि यह सफलता वाकई में भविष्य में होने वाले खेल में संजीवनी का काम करेगा। राजन ने अपनी इस सफलता का श्रेय मास्टर स्पोर्ट्स अकादमी जमानियां के कोच विजय कमला साहनी और माता- पिता को दिया है। उसने बताया कि अगर सफलता दर्ज करनी है, तो पूरे मनोयोग के साथ ही नियमित अभ्यास बेहद जरूरी है। साथ कोच के निगरानी में उनके द्वारा दिए टिप्स से ये सफलता मिली।
पिछले 8 सालों से प्रशिक्षण ले रहे हैं राजन
कोच कमला साहनी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित इस ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राजन कुमार ने अपने बेहतर खेल की बदौलत ऑर्मी बॉयज अलेंटरी सेंटर नासिक, कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत, काशीपुर उत्तराखंड साईं, लखनऊ साईं व तिरुवनंतपुरम साईं को टक्कर देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि राजन कुमार कक्षा नौवीं का छात्र है। जो सेंट मेरीज में पढता है। बताया कि वह मास्टर स्पोर्ट्स अकादमी जमानिया में पिछले 8 सालों से प्रशिक्षण ले रहा है।