गाजीपुर जिले में वाराणसी जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा चैत्र नवरात्र व रमजान के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किए। बीती देर शाम को इस पैदल भ्रमण में भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर भी शामिल रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पैदल भ्रमण के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल भ्रमण के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटि बद्ध है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल भ्रमण करते हुए शांति सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा भी पैदल भ्रमण की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया के मुताबिक इस तरह की पैदल भ्रमण आगे भी जारी रहेगी। जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि संगीन मामलों के वांछितों की तलाश भी की जा रही है।
वहीं रूट मार्च से पूर्व पुलिस उप महा निरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया पुलिस लाइन में सभी पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग करते हुए कानून व्यवस्था बरकरार रखने और अपराधियों पर कार्रवाई कड़े निर्देश दिए।