गाजीपुर में डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार/भारत सरकार से प्राप्त बजट का इसी वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत शासनादेशानुसार उपभोग करने एवं विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के दृष्टिगत जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष और कार्यालयध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।
अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाए। इसके साथ ही कोई भी अधिकारी बिना अधोहस्ताक्षरी के अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नही छोड़ेगे। वहीं, बीती शाम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रायफल क्लब सभागार बैठक करते हुए शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की समीक्षा की।
कैंप मोड में काम करने के निर्देश
डीएम ने सभी योग्य खाताधारकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से आच्छादित करने हेतु कैम्प मोड में कार्य करने और आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऋण जमानुपात में वृद्धि हेतु बड़े ऋण आवेदनों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक शिव शंकर ने बताया कि पीएमईजीपी, युवा स्वरोजगार योजना के तहत जनपद ने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है।
लंबित आवेदनों का करें निस्तारण
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों को फिशरीज KCC एवं पशुपालन को प्रमुखता से स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वनिधि योजना में और अधिक आवेदन करने हेतु डूडा को निर्देशित किया तथा बैंकों में लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिले के तमाम आला अफसर मौजूद रहे।