हरियाणा में जुनैद और नासिर की हत्या मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।
गोरखनाथ ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका पहाड़ी गांव से 16 फरवरी को अपहरण करके, कथित गौरक्षकों द्वारा 'नासिर' और 'जुनैद की निर्मम पिटाई और फिर उन्ही की गाड़ी में हरियाणा के भिवानी इलाके में जिंदा जलाने की घटना में अभी तक न तो आरोपी गिरफ्तार हुए है और न ही सरकार ने पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा व राहत प्रदान किया है।
मुआवजा देने की मांग
कहा कि विगत 18 फरवरी को आजाद समाज पार्टी ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन राजस्थान और हरियाणा सरकारों ने इस प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही नही की। जिससे प्रतीत होता है कि घटना में सफेदपोश नेता-अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मिली भगत है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घटना में 2023-24 के राजस्थान में होने वाले आम विधानसभा चुनाव को लेकर साम्प्रदायिक कार्ड खेलने की साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी
राजस्थान प्रदेश में दलितों, आदिवासियों और मुस्लिम समाज के साथ लगातार हत्या, बलात्कार और शोषण की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं और प्रदेश सरकार जातिगत कारण से मुआवजा और न्याय में भेदभाव कर रही है। जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से बजरंगी, विकास, प्रदीप, हरेंद्र प्रधान, विनय कुमार, शिवनारायण समेत बड़ी संख्या में आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।