आगामी होली व शब-ए-बरात के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है। जिले के विभिन्न थानो पर पीस कमेटी की बैठकें की जा रही है। सभी से पर्वों को परम्परागत ढ़ग से शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की पुलिस अफसर अपील कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए है। कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमजन को अफवाह/भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने हेतु जागरूक किया गया।
धर्मगुरुओं, क्षेत्रीय व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
आगामी होली व शब-ए-बरात को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के बाबत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानो पर सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, क्षेत्रीय व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। मीटिंग में आए लोगों से त्यौहार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी किया गया।
आगामी त्यौहारों को परंपरागत ढंग से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी के सरकारी नम्बर पर संपर्क कर अवगत कराने हेतु अपील की गई। कहा कि त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।