बीती रात सैदपुर थाना अंतर्गत तरांव गांव स्थित चकरोड पर ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक मामूली रूप से घायल हो गया और एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रात को ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी भेज दिया। सुबह थाने पर पंचनामा की कार्यवाही कर, परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गौरतलब है कि रामपुर माझा थाना अंतर्गत निन्दोपुर मढ़ई गांव निवासी संजीत यादव (22) पुत्र लल्लन यादव अपनी बाइक पर गांव निवासी अपने दोस्त मुलायम यादव के साथ किसी कार्य से जा रहा था। तरांव गांव के पास चकरोड पर संजीत की बाइक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें संजीत और उसका दोस्त मुलायम दोनों घायल हो गए।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
इस दौरान संजीत गंभीर चोट लगने के कारण लहूलुहान हालत में अचेत हो गया। तत्काल घायल संजीत को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने संजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में मामूली रूप से घायल संजीत के दोस्त मुलायम यादव का प्राथमिक उपचार कर, उसे घर के लिए रवाना कर दिया गया। संजीत के मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो उनमें बुरी तरह से हाहाकार मच गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
आनन-फानन में वो सब सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजन संजीत के शव से लिपट कर विलाप करने लगे। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा ढांढस बंधाया जाता रहा। घटना के बाद संजीत के पिता लल्लन यादव की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई। संजीत अपनी चार बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। वह गांव के पास स्थित एक निजी विद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था।