गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के सुहवल थाना अन्तर्गत ढढनी नगसर मार्ग पर माधोपुर गाँव के समीप बीते देर रात्रि को बाइक से अपनी ससुराल जा रहा जितेन्द्र राम उम्र करीब 33 वर्ष निवासी देवा बैरनपुर कोतवाली जमानियां की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतक के पास मिले आधार के जरिए इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीणों के मुताबिक बाईक सवार जो अकेले जा रहा था। माधोपुर के समीप उसके पहिए के नीचे गिट्टी पडने से वह असंतुलित होकर गिर पडा। जिसके चलते वह असंतुलित होकर गिर पडा,जिससे कि उसके सर में चोट लगने से गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया। खून से लथपथ वह बीच मार्ग पर ही दर्द से कराह रहा था। राहगीरों ने नजर पड़ते ही वहां पहुंचकर घायल को मार्ग से एक तरफ हटाने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बागिश बिक्रम सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गये। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर्स ने देखते ही मृत घोषित किया
जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से ही पत्नी लालसा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जबकि गाँव में घटना के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के पिता अमर नाथ ने बताया कि वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, वह बुधवार की देर शाम सूरत से प्राइवेट नौकरी से छुट्टी लेकर होली का पर्व मनाने गाँव आया,जहाँ से वह अपने ससुराल महना अपनी पत्नी लालसा को लेने अकेले बाइक से जा रहा था।
मां ने जाने के लिए रोका भी था
पिता ने बताया कि उसकी मां मीना देवी ने उसे मना किया था कि आज थके हुए आए हो आराम कर लो। अगले दिन सुबह जाकर पत्नी को ले आना मगर वह बातों को अनसुना कर रात को ही बाइक से ससुराल के लिए चल पड़ा। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बागिश बिक्रम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर परिवार वाले तहरीर देते हैं तो आगे की जरूरी कार्रवाई की जाएगी।