गाजीपुर जिले के नौली ग्राम पंचायत के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए दो मार्च को होने वाले मतदान को लेकर आज बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे ब्लाक मुख्यालय से मतदान केन्द्रों के लिए मतपत्रों व मतपेटियों को लेकर पोलिंग पार्टियां कडी सुरक्षा के बीच छह बसों से रवाना हो गई। इसके लिए मतदान कार्मिक सुबह सात बजे से ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचने शुरू हो गये थे।
मतपेटिकाओं व मतपत्रों के वितरण के लिए दो काउंटर बनाए गये थे। मालूम हो कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए ह्वील चेयर सहित रैम्प बन बनाए गयें हैं। इसके अलावा पेजयल,शौचालय, छावं आदि की भी व्यवस्था आयोग के द्वारा किया गया है।
14301 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
रिटर्निंग अधिकारी गौरव द्विवेदी ने बताया कि मतदान के लिए कुल 104 कार्मिक लगाए गये हैं। जबकि 20 रिजर्व में रखे गये हैं। कुल 14 हजार पांच सौ मतपत्र आयोग के द्वारा भेजे गये हैं। जबकि 26 बूथ व सात मतदान केन्द्र बनाए गये हैं।जिसमें कुल 14 हजार 301 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। मतदान पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगी। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कुल 162 पुलिस व पीएसी के जवान लगाए गये है।
महिला आरक्षियों की भी ड्यूटी लगाई गई
जिसमें एक प्लाटून पीएसी जिसमें 26 जवान, इसके अतिरिक्त 13 उपनिरीक्षक, 71 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 29 महिला आरक्षी के अतरिक्त रेवतीपुर थाना के थानाध्यक्ष दो उपनिरीक्षक,14 कांस्टेबल व पांच महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस पोलिंग पार्टियों के रवाना होते समय एवं मतदान केन्द्रों का उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होनें स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
एसडीएम ने मतगणना को लेकर जगह जगह बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया। कहा कि जिससे कोई अनावश्यक लोग प्रवेश न कर सकें। इस अवसर पर वीडीओ सुरेन्द्र सिंह राणा,थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा ,उपनिरीक्षक शाहीर सिद्दकी आदि मौजूद रहे।