गाजीपुर में कसौधन वैश्य समाज का होली मिलन समारोह दिलदारनगर में देररात तक आयोजित किया गया। जिसमें अखिल भारतवर्षीय कसौधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कमेटी सहित प्रदेश कमेटी एवं यूपी तथा बिहार के कई जगहों से आए हुए कसौधन समाज के लोगों ने भाग लिया। मौजूद सभी लोगो ने एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई दी।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए वाराणसी के अध्यक्ष प्रवीण कसौधन के कहाकि कसौधन समाज की उत्पत्ति कश्मीर से हुई है। आज कसौधन समाज देश के हर कोने में और समाज को एकजुट कर सामाजिक कार्य करने में अग्रणी है।
कसौधन वैश्य समाज पर प्रकाश डाला
राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद ने कसौधन वैश्य समाज के संगठन को और आगे ले जाने की बात कही। प्रदेश प्रभारी राजेंद्र कसौधन ने भी होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सभी को बधाई दी। बिहार कुदरा से आए हुए गजेंद्र कसौधन ने कसौधन वैश्य समाज पर प्रकाश डाला। प्रदेश प्रवक्ता रामकृष्ण कसौधान ने संगठन को और मजबूत करने की बात कही।
ये लोग रहे मौजूद
महामंत्री बृज किशोर, प्रदेश प्रभारी राजेंद्र कसौधन, प्रवेश प्रवक्ता रामकृष्ण कसौधन, अवधेश, राजेश कसौधन, प्रवीण कसौधन, वाराणसी से लाल बहादुर कसौधन, अध्यक्ष गाजीपुर प्रकाश कसौधन, अध्यक्ष भभुआ कृपासिंधु, पिंटू कश्यप, गोपाल कसौधन, संतोष कसौधन, संजय कसौधन, रवि कश्यप,सुरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।