विद्युत विभाग की ओर से कुसी गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान छह लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 10 बड़े बकायेदारों की कनकेक्शन काट दिया गया।
इस अभियान में उपभोक्ताओं से 40 हजार रुपये की वसूली भी की गई। चेकिंग के कारण गांव में हड़कंप मचा रहा। कुसी गांव में बिजली चोरी सहित अवैध रूप से बिजली जलाए जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद टीम ने छापेमारी की। टीम ने गांव के लोगों से 15 दिन के अंदर कनेक्शन लेने को कहा है। इस दौरान उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति, तापस कुमार, मनोज सहित अन्य रहे।