गाजीपुर में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रायबरेली, ऊंचाहार में बड़ी कामयाबी हासिल की है। 'यूथ गेम्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश' द्वारा 'स्टेट चैंपियनशिप -2023' प्रतियोगिता जिसमें वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, ताइक्वांडो इत्यादि खेल का आयोजन रायबरेली, ऊंचाहार उत्तर प्रदेश में किया गया था।
प्रतियोगिता में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के ताइक्वांडो ट्रेनर शेषनाथ यादव के मार्गदर्शन में स्कूल की सोनू यादव, प्रिंस यादव, समी कुमार एवं कंदर्प तिवारी ने ताइक्वांडो में प्रतिभाग किया। वजन और उम्र के हिसाब से चारों प्रतिभागियों ने इस राज्य स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
राष्ट्रीय स्तर पर लेंगे भाग
इसके साथ ही हरियाणा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इनका रास्ता भी साफ हो गया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह, प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानन्द सिंह, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी ने विद्यार्थियों द्वारा इस उपलब्धि पर गदगद मन से बधाई दी।
विभिन्न जिलों से आए थे प्रतिभागी
प्रोफेसर सानंद सिंह ने कहा कि विजेता प्रतिभागी एवं ट्रेनर 28 मार्च 2023 को विद्यालय पहुंचेंगे, जिनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने इस कामयाबी को अन्य स्कूली छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।