गाजीपुर सिटी स्टेशन होकर चलने वाली कई यात्री ट्रेनें निरस्त होने व आधा दर्जन के मार्ग बदले जाने से रेलयात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिहाड़ी मजदूर, टेंपो, रिक्शा चालक व अन्य कारोबारियों का रोजगार ठप हो गया है। यात्री भी रेलों के अभाव में भटक कर परेशान हो रहे हैं। बलिया-छपरा रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 28 फरवरी तक के लिए कई यात्री ट्रेनों का संचालन स्थगित किया गया है।
वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर उन्हें दूसरे मार्गों से चलाया जा रहा है। इससे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर कई दिनों से दिन में सन्नाटा पसरा हुआ है। यात्रियों के अभाव में स्टेशन पर रोजगार करने वाले परेशान हैं।