विधानसभा में गाजीपुर की बदहाल सड़कों का मुद्दा उठा। विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या सदन के पटल पर रखी। विधानसभा में कहा कि इन जर्जर सड़कों की जिम्मेदार सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगभग दो दर्जन ऐसी सड़के हैं, जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गयी हैं।
इसके लिए हमने प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को कई बार पत्र लिखा, लेकिन आज तक कोई भी सड़क नहीं बनीं। उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर विधायक होते हुए सड़क पर बैठकर अनशन किया भी किया, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जंगीपुर के लावा से लेकर रायपुर तक सड़क जर्जर है। विधायक ने सदन में सभी जर्जर सड़कों के मरम्मत की मांग की।
वहीं विधायक ने अस्पताल का मुद्दा भी उठाया। कहा कि लहुरापुर की सीएचसी आज तक स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित नहीं हुई है, जिस कारण स्वास्थ्य सेवा बाधित है। विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने ग्राम बौरी में 33/11 पावर हाउस के निर्माण की भी मांग उठायी। विधायक ने जंगीपुर विधानसभा में जर्जर और कम पावर के ट्रांसफार्मरों के बदलने की भी मांग की।