दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बारा कला हाल्ट व गहमर स्टेशन के बीच रविवार को रेल की पटरी टूट गयी। जिसके बाद रेलकर्मियों ने ढाई घंटे का ब्लाक लेकर बदला। ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन की सूचना पर टूटी पटरी को फिश प्लेट से कसकर ठीक किया गया था। ट्रेनों को टूटी पटरी के पास काशन लगाकर धीमी गति से गुजारा गया। गहमर सेक्शन के रेल पथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि पटरी टूटने से करीब 10 एमएम का गैप हो गया था।
दिल्ली हावड़ा रूट के अप लाइन पर सिक्किम से नई दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरते ही बारा कला हाल्ट व गहमर स्टेशन के बीच रेल पटरी टूटकर दो हिस्सों में बट गई थी। रविवार की सुबह 10 :00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक ब्लाक लेकर नई पटरी लगा दी गई। रेल पथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान किसी ट्रेन के आवागमन का समय नहीं था।
इसलिए इतने समय का ब्लाक लिया गया। इस दौरान रेलवे की तकनीकी टीम द्वारा बारा कला हाल्ट व गहमर स्टेशन के बीच किलोमीटर 678/27-29 के पास 10 प्वाइंट पर नौ मीटर रेल पटरी को भी बदलने का काम किया गया। ब्लाक लेकर कार्य करने के दौरान कोई भी ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान इस रूट पर कोई भी ट्रेन नहीं थी।