गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बेटावर के समीप आज चलती आटो से गिरकर एक 35 वर्षीय रिंकू देवी पत्नी कमला राम निवासी सैयदाबाद गंम्भीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने मृत महिला के परिजनों को दी। जिसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे ,जहां इसकी सूचना पुलिस को दी ,पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ऑटो और चालक को ढूढ़ने में जुटी
वहीं ऑटो चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस इस हादसे के बाद से टैम्पो व चालक की तलाश कर रही है। मगर अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। मृत महिला के पति कमला राम ने बताया कि उसकी पत्नी बेटावर किसी जरूरी काम से टेम्पो पकड़कर जा रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में वह चलती टेम्पो से गिरकर गंम्भीर रूप से चोटिल हो गई। जिसे बेटावर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता बोले उसके दोनों बच्चे अभी प्राथमिक कक्षा में पढ़ते हैं।
सीएचसी डॉक्टर्स ने देखते ही मृत घोषित किया
मृत महिला के पति ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी की मौत के बाद छोटे बच्चों सहित परिवार के देखरेख व उनकी पढाई की भी जिम्मेदारी का बोझ उसके उपर आ गया। पति कमला राम ने बताया कि उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। बड़ी बेटी संध्या 9 वर्ष की है, जबकि छोटा बेटा हिमांशु 7 वर्ष का है। बताया कि उसके दोनो छोटे बच्चों के सर से मां का साया उठ चुका है। जमानियां कोतवाल ने बताया कि हादसे में मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।