गाजीपुर जिले के मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के चालक नियाज अंसारी के पैतृक आवास पर रविवार की देर शाम को हमीरपुर पुलिस ने छापा मारा। जिसमें हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट की पुलिस शामिल रही।इस दौरान पुलिस ने निजाय के पिता मुन्ना अंसारी व चचेरे भाई नेपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। छापेमारी के दौरान एक सफेद कलर की यूपी मेरठ नंम्बर की स्कार्पियों को कब्जे में लिया है।
पुलिस की इस छापेमारी में करीब दो लाख से अधिक की नगदी व कुछ कागजात भी मिले है। जिसे कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान को चारों तरफ घेर लिया था। गली-मोहल्ले से लेकर सड़क तक पुलिस का पहरा था। यह छापेमारी पिछले ढाई घंटे से चल रही है। मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार सहित पूरे सर्किल के थाने रेवतीपुर पहुंच कर उसके पैतृक आवास पर लगातार छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि चालक रियाज अंसारी की दो बड़ी बहन सहीना ,गुड़िया की शादी हो चुकी है।
नियाज विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी की गाड़ी चलाता है। उसका छोटा भाई रियाज और शाहनवाज गांव पर ही रहते हैं। माता सलीबून निशा अंसारी सभी के खाता नंम्बर पुलिस खंगाल रही है। पुलिस निजाय व उसके परिवार सहित पूरे सगे सम्बंधियों का अंसारी परिवार से हर तरह के सम्बंध को भी खंगालने में जुटी है।
लोगों ने बताया कि नियाज अपने घर कभी कभार ही आता है
लोगों के अनुसार नियाज के पैतृक आवास साधारण तरीके का है। अंदर टीन शेड का मकान, नियाज का पिता गांव पर निजी वाहन चालक है। लोगों ने बताया कि नियाज अपने घर कभी कभार ही आता है। जो परिवार का खुद खर्चा चलाता है। परिवार देखने में पूरी तरह से सामान्य है ।पुलिस अधिकारी कुछ छापेमारी व छानबीन के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रहे हैं।