गाजीपुर में नंदगंज क्षेत्र स्थित धरवां अखाड़ा में अंतर्जनपदीय इनामी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में कई जनपदों के पहलवानों ने अपने दांव पेंचों का प्रदर्शन कर विरोधियों को चित किया। कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए आसपास के कई गांवों की भीड़ जमा रही। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य भोलानाथ बिंद ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
भीड़ ने बढ़ाया पहलवानों का हौसला
कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्वांचल के कई जनपदों समेत बिहार के भी कई जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबले में पहलवानों ने अपने दमखम का भरपूर प्रदर्शन किया। आयोजित कुश्ती में गाजीपुर के अलावा बलिया, जौनपुर, वाराणसी, कैमूर, चंदौली आजमगढ़ आदि के तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने फ्री स्टाइल कुश्ती का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात मौजूद सैकड़ों की भीड़ ने उनका हौसला बढ़ाया और आनंद उठाया।
रेफरी की भूमिका जवाहिर पहलवान और रमायन पहलवान ने निभाई। इस मौके पर मुसाफिर यादव, छोटेलाल, रामा यादव, पवन सिंह, प्रधानपति डब्लू पासी, गोपाल यादव, लालमन यादव आदि मौजूद थे। संचालन विजय सिंह यादव ने किया। आयोजक रामअशीष बिंद ने इस भीषण ठंड में आए सभी पहलवानों और दर्शकों का आभार जताया।