Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

ह्दयघात से सीआईएसफ जवान का निधन, मचा कोहराम

ग़ाज़ीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सीआईएसफ में जवान के तौर कार्यरत राधेश्याम यादव का हृदय रुकने के कारण शनिवार को निधन हो गया। निधन की समाचार मिलते ही ग्रामीणों सहित परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी। महाराष्ट्र के सोलापुर एनटीपीसी में तैनात थे।

up-ghazipur-cisf-jawan-dies-of-heart-attack

रविवार को सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव रजौली पहुंचे। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि राधेश्याम सिंह यादव ड्यूटी के दौरान ही मेस में अपने साथी जवानों के साथ नाश्ता कर रहे थे कि अचानक उनको हार्ट अटैक आ गया, जिससे वह वही गिर पड़े। राधेश्याम को घिरते देख साथी सिपाहियों ने उन्हें तत्काल पास ही में स्थित अस्पताल ले गए। 

जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया। हालांकि दोबारा हार्ट अटैक आने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान लल्लन राजभर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से राधेश्याम को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पत्नी संतरा देवी का रोरो कर बुरा हाल है। राधेश्याम का एक पुत्र एवं तीन बेटियां हैं। 

जिनकी अभी किसी की शादी नहीं हुई है। सबसे बड़ा बेटे का नाम उपदेश सिंह यादव 22 वर्ष है। विभागीय अधिकारियों की गारद ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। गारद की सलामी के साथ स्थानीय लोगों ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सैकड़ों लोगों ने सुल्तानपुर स्थित गंगा घाट पर राधेश्याम को अंतिम विदाई दी गई, मुखाग्नि उनके बड़े बेटे उपदेश यादव ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad