गाजीपुर में वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे लूटगैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों ने आसपास के कई जिलों में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से असलहे और लूटी गई मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
थाना खानपुर पुलिस द्वारा एक पिस्टल, एक तमंचा व दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना खानपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व चेकिंग अभियान के तहत ग्राम भुजाड़ी स्थित गोमदी नदी पुलिया पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी की जा रही थी।
इसी दौरान शातिर बदमाश आकाश, करन कुमार उर्फ निक्की और लक्ष्मण कुमार उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से एक पिस्टल .32 बोर, एक तमंचा 315 बोर और दो चोरी की बाइक बरामद किया गया है।
SP बोले- लंबे समय से थी तलाश
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया, " गिरफ्तार बदमाश वाराणसी और जौनपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों का खुलासा किया है। ये बेहद शातिर किस्म के बदमाश हैं। बाइक चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। विरोध करने पर अपने पास रखे असलहे से फायर भी कर देते थे। इस गिरोह के सदस्यों की लंबे समय से तलाश चल रही थी।"