गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना पुलिस ने 4 गांवों में बिना अनुमति के मन्दिर और मस्जिदों पर लगाए गए कुल 7 लाउडस्पीकरों को उतरवा लिया। इसके बाद इन्हें परिषदीय विद्यालयों और अन्य जरूरतमंदों को सौंप दिया। इस दौरान रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के चार गांवों नवली, दुल्लहपुर, नसीरपुर व नगदीलपुर गांव में बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को उतारने का अभियान चलाया गया।
उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए धर्मगुरुओं से लगातार संवाद किया जा रहा है। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हाईकोर्ट के निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने चेताया कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, अगर किसी के द्वारा निर्देशों की अनदेखी करते पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
जरूरत से ज्यादा न करें इस्तेमाल
थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार व संवैधानिक अधिकार नहीं है, उन्होंने बताया कि इसको लेकर क्षेत्र के सभी मन्दिर, मस्जिदों आदि पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की जा रही है। विभिन्न धर्मगुरूओ व अन्य क्षेत्रीय ग्रामीणों ने लाउडस्पीकर को लेकर जिम्मेदारों से अपील की है कि जरूरत से ज्यादा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए।