उपसंभागीय परिवहन कार्यालय से गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। एडीएम अरुण कुमार सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और परिवहन अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एक माह तक चलने वाली इस सड़क सुरक्षा यात्रा का मुख्य मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। जिससे जिले में दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अधिकारियों ने इसके लिए आम जनता से भी इसमें सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
एडीएम अरूण कुमार सिंह ने कहा कि जनसहभागिता से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। जागरूकता के लिए सभी विभागों से सबन्वय स्थापित कर इस अभियान को चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के जो नियम हैं सीटबेल्ट का पालन, हेलमेट का पालन उसका सभी को पालन करना चाहिए।