जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोटवा में सोमवार शाम को अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे चंद्रिका पासवान की दो रिहायशी झोपड़ी व उसमें बधी एक जर्सी गाय जलकर मर गई। इसके अलावा घर गृहस्थी का सारा सामान, कागजात, बिस्तर, जानवरों का चारा आदि सब जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रिका पासवान के बड़े भाई रामजी पासवान (85) का निधन हो गया। जिसके बाद सभी परिजन व ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए लोग बड़ेसर गांव स्थित श्मशान घाट पर श्राद्ध में चले गए गए थे। अंतिम संस्कार कर परिवार के लोग अभी घर भी नहीं पहुंचे थे कि दूर से ही झोपड़ी में से धुआं का गुबार उठने लगा और सब कुछ जलकर राख हो गया।
भाई का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे
आग का प्रभाव कम होने पर लोग अपने संसाधनों से काबू पाने के साथ ही बंधी गाय को निकालने का प्रयास में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सब जलकर राख हो चुका था, जबकि गाय भी जलकर मर चुकी थी। इस घटना के बाद चंद्रिका पासवान पर पहाड़ टूट गया। भाई की मृत्यु से अभी उबरे भी नहीं थे कि उनके रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
करीब चार लाख के नुकसान का अनुमान
बता दें कि चंद्रिका मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। आग लगने की सूचना पाकर विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नु सिंह, सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने मौका मुआयना किया। साथ ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। चंद्रिका ने बताया कि झोपड़ी के जल जाने से करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है।
फिलहाल पशु के जलकर मरने की सूचना पर पशु विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राम सहाय राम, पूर्व प्रधान हरिबंश यादव, रजनीकांत यादव,काशी नाथ यादव, प्रमोद यादव, छोटू यादव, शम्भू यादव, जय प्रकाश उपाध्याय, राम वृक्ष पासवान, रामचीज यादव आदि लोग मौजूद रहे।