गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद, देवर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी आरजू खातून का निकाह 19 दिसंबर वर्ष 2021 को बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव के टेढ़ी बाजार निवासी सज्जाद हुसैन से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विवाहिता से दहेज की मांग की जाने लगी। विवाहिता का आरोप है कि अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती है। कई बार उसके
मायके पक्ष के लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, उसके बाद भी आए दिन परेशान करते हैं। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इससे तंग आकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने पति सज्जाद हुसैन, सास जुबैदा, ससुर नसीरुद्दीन, ननद मलका और हुस्ना, देवर देवर सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पति समेत पांच के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।