Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जिले में मजदूरी मांगने पर दुकानदार ने की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नगर अन्तर्गत सुभानटोली में बीते तीन दिनों पूर्व हुए बवाल में घायल‌ ट्राली चालक खलीलन शाह उर्फ बुद्धन उम्र 35 वर्ष का आज वाराणसी में‌ इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से ही मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। मौत से आक्रोशित परिजन व मोहल्ले वालों ने शव को‌ मार्ग पर रख जाम लगा दिया। एसडीएम ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शान्त किया। वहीं परिजनों ने दो के खिलाफ तहरीर दी है। मगर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर लोगों में रोष है।

ghazipur-news-youth-dies-during-treatment-murder-case

पीड़ित परिजनों के मुताबिक बीते 26 दिसम्बर को ट्राली चालक खलीलन शाह उर्फ बुद्धन उम्र (35) पुत्र नूरहसन निवासी मोहल्ला सुबहानटोली निवासी शाम को अपनी मजदूरी को लेकर वारिस फर्नीचर के दुकानदार के पास गया। जहां युवक की दुकानदार से बहस हो गई। जिसमें दुकानदार युवक को पीट दिया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया की खलीलन खून से लथपथ वहीं पड़ा था। इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक पेशे से मजदूर था

परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से मजदूर था। वह ट्राली चलाकर किसी तरह अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। लोगों ने बताया कि इस घटना के दौरान कोतवाली में तहरीर दी गई थी। मगर पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। लोगों ने चेताया कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई व पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो लोग सड़क पर उतरने को विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

पुलिस ने बताया जांच कर कार्रवाई की जा रही

वहीं‌ इस घटना के बाद पत्नी चन्दा, पुत्र समीर, साहिदा, ताहिदा आदि सहित परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे परिवार के सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि आरोपितों को‌ पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.